आरिफ मसूद ने जेल विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
विधायक आरिफ मसूद (MLA Arif Masood) ने जेल विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने जेल डीजी संजय चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल विभाग प्रहरियों के ट्रांसफर के नाम पर भारी भ्रष्टाचार कर रहा है.
भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
आरिफ मसूद ने जेल विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने जेल डीजी संजय चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल विभाग प्रहरियों के ट्रांसफर के नाम पर भारी भ्रष्टाचार कर रहा है. इसी के चलते मृत व्यक्ति का भी ट्रांसफर कर दिया जा रहा हे. उन्होंने आरोप लगाया कि संजय चौधरी, जिनका भ्रष्टाचार से पुराने नाता रहा है.
चौधरी पर पहले भी लगा चुके हैं आरोपविधायक आरिफ मसूद तत्कालीन कमलनाथ सरकार के दौरान भी जेल डीजी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं, जब संजय चौधरी खेल डायरेक्टर थे. उस दौरान घोटाले और गड़बड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए मामले को सदन में उठाया था. इस मामले में सदन ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी. आरिफ मसूद का कहना है कि सदन की इस कमेटी के गठन होने के बावजूद भी संजय चौधरी को पद से नहीं हटाया गया. वह आज भी अपने पद पर डटे हुए हैं और जेल विभाग में जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं.