National devotee pays homage to the dead on Chambal boat accident | चंबल नाव हादसे पर राष्ट्र भक्त युवाओं ने दी मृतकों को श्रद्धाजंलि

National devotee pays homage to the dead on Chambal boat accident | चंबल नाव हादसे पर राष्ट्र भक्त युवाओं ने दी मृतकों को श्रद्धाजंलि


श्योपुर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • राष्ट्रभक्त युवा संगठन ने ग्राम पानड़ी में रखा श्रद्धांजलि कार्यक्रम

राष्ट्रभक्त युवा संगठन के प्रेमसर मंडल की ओर से सोमवार को ग्राम पानडी में श्रद्धांजलि सभा रखी गई। जिसमें सीमावर्ती राजस्थान के खातौली थाना क्षेत्र में चंबल नदी में नाव डूबने से हुए हादसे में सभी 13 मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। युवाओं ने मृतकों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। ढीपरी गोठरा के पास कमलेश्वर महादेव के दर्शन करने जा रहे श्रद्घालुओं से भरी नाव चंबल नदी मे डूब गई थी। ग्राम पानडी के पंचायत भवन पर श्रद्वांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखा।

सरपंच राम बलवान मीणा, राष्ट्र भक्त युवा संगठन संरक्षक विवेक भारद्वाज, जिलाध्यक्ष संजय मंगल, भवानी शंकर नागर, सीताराम योगी, राजेंद्र, नागर, बाबूलाल, हेमराज सेन, सत्यनारायण, गिर्राज, ब्रह्मानंद मीणा, मुकेश हिरनीखेडा, विष्णु शर्मा सोंई मंडल सचिव रवि जागा, दीनू मीणा परसावत, दिनेश मीणा बासोंद, नंदू मीणा बांडीखेडा, महावीर प्रजापति रिंगनी, मनोज गौतम, सुरेंद्र आर्य, कैलाश सेन, विशाल सेन ढोटी आदि मौजूद थे।

0



Source link