Public awareness for peace and harmony in rural areas | ग्रामीण क्षेत्रों में किया शांति सद्भाव के लिए जन जागरण

Public awareness for peace and harmony in rural areas | ग्रामीण क्षेत्रों में किया शांति सद्भाव के लिए जन जागरण


गंजबासौदा19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर शांति का संदेश देने के लिए प्रसून ने ग्रामीण क्षेत्रों में शांति दिवस का आयोजन कर ग्रामीणों को भाईचारे और आपसी सद्भाव के लिए प्रेरित किया। संस्था के प्रमोद पटेरिया ने ग्रामीणों को बताया कि हर साल अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 21 सितंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसे 24 घंटे की अहिंसा और संघर्ष विराम के अवलोकन के माध्यम से शांति के आदर्शों को मजबूत बनाने के लिए प्रयत्न किया जाता है।

इस वर्ष स्पष्ट है कि हमारा दुश्मन मानव नहीं है बल्कि एक अज्ञात वायरस है जो हमारे स्वास्थ्य, सुरक्षा और जीवन को खतरा खड़ा कर रहा है। कोविड-19 ने हमारी दुनिया को उथल-पुथल कर दिया है। लोगों के सामने न सिर्फ मुसीबत खड़ी कर दी है बल्कि आर्थिक रूप से भी कमजोर कर दिया है। हमारा उद्देश्य है कि शांति, सद्भावना और एकता की भावना के साथ इसका मुकाबला करें। अपनी विकास की गति को भी धीमा न होने दें।

0



Source link