Raisen district ranks first in Digilap Digital Learning in the state | डिजिलेप डिजिटल लर्निंग में रायसेन जिला राज्य में प्रथम स्थान पर

Raisen district ranks first in Digilap Digital Learning in the state | डिजिलेप डिजिटल लर्निंग में रायसेन जिला राज्य में प्रथम स्थान पर


रायसेन9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डिजिलेप डिजिटल लर्निंग में रायसेन जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। लॉकडाउन के दौरान बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इसके लिये हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम के तहत डिजिलेप डिजिटल लर्निंग शुरू की गई है। डिजिलेप डिजिटल लर्निंग में रायसेन जिले के 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस कार्यक्रम तहत जिले के 65 फीसदी शिक्षक अध्यापन कर रहे हैं। सर्वशिक्षा अभियान के परियोजना समन्वयक विजय कुमार नेमा ने बताया कि कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम की नियमित समीक्षा और सतत मानीटरिंग का ही नतीजा है कि प्रदेश में रायसेन जिला प्रथम स्थान पर है।

0



Source link