Six feet high Durga idols started being built even after the guide line | गाइड लाइन के बाद भी बनने लगीं छह फीट ऊंची दुर्गा प्रतिमाएं

Six feet high Durga idols started being built even after the guide line | गाइड लाइन के बाद भी बनने लगीं छह फीट ऊंची दुर्गा प्रतिमाएं


बरेली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • नवरात्र उत्सव में कोविड की गाइड लाइन का करना होगा फॉलो

नवरात्र पर्व को लेकर सरकार ने गाइड लाइन जारी कर दी है। इसके बाद नगर में दुर्गा जी की झांकियां लगाने की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। मूर्तिकारों ने भी 6 फीट ऊंचाई वाली मूर्तियों का निर्माण प्रारंभ कर दिया है। इस दुर्गा झांकियों के पंडाल भी गत साल की अपेक्षा काफी छोटे होंगे। साथ ही वहां पर 100 से ज्यादा लोग भी एकत्रित नहीं हो पाएंगे। इन बंदिशों के बीच दुर्गा उत्सव मनाया जाना है।

मूर्ति का निर्माण कर रहे मूर्तिकार गणेश चक्रवर्ती जबलपुर वाले ने बताया कि वह 23 वर्षों से नगर में गणेश एवं दुर्गा मूर्ति का निर्माण करते चले आ रहे हैं, लेकिन वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए हमारे द्वारा सिर्फ 6 फीट ऊंचाई की ही मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष हमारे द्वारा 50 मूर्ति का निर्माण किया गया था, लेकिन इस वर्ष ऑर्डर कम आने के कारण हमारे द्वारा सिर्फ 30 मूर्ति का ही निर्माण किया गया है। जिसकी कीमत 3000 से ₹15000 तक रखी गई है।

वही विदिशा से आकर नगर में मूर्ति बनाने वाले कमलेश प्रजापति ने बताया कि हमारे द्वारा नगर में 20 वर्षों से मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है। विगत वर्ष हमारे द्वारा 45 मूर्ति का निर्माण किया गया था, लेकिन इस वर्ष 30 मूर्ति का निर्माण किया गया है जिसकी कीमत 3000 से ₹10000 तक रखी गई है। नहीं खनकेगी डांडिया की खनक: शासन की नई गाइड लाइन के अनुसार पंडाल का साइज भी 10 बाई 10 फीट अधिकतम होगा। सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में 100 से कम व्यक्ति ही रह सकेंगे हैं।

0



Source link