Weekly holiday will be in the city on Sunday under Gumashta law | गुमाश्ता कानून के तहत रविवार को शहर में रहेगा साप्ताहिक अवकाश

Weekly holiday will be in the city on Sunday under Gumashta law | गुमाश्ता कानून के तहत रविवार को शहर में रहेगा साप्ताहिक अवकाश


चंदेरी17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुमाश्ता कानून के तहत शहर में हर रविवार साप्ताहिक अवकाश रखा गया है। एसडीएम ने मजदूर वर्ग के लोगों को एक दिन के अवकाश का लाभ दिलाने के लिए आदेश दिया है। एसडीएम विजय यादव ने बताया कि यह कानून लागू करने का प्रमुख उद्देश्य मजदूर और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को लाभ दिलाना है। इन मजदूरों को दुकानें खुलने के कारण एक दिन का भी अवकाश नहीं मिल पाता था। इन मजदूरों और कर्मचारियों को एक दिन का अवकाश मिले इसके लिए यह आदेश जारी किया गया। एसडीएम ने रविवार को पूरे शहर में नगर पालिका अमले के साथ भ्रमण किया।

इस दौरान शहर में समैया किराना भंडार, मोहम्मद यूनिस नाश्ता, मुशीर अहमद नाश्ता, नरेंद्र कोली, रामपाल साहू, जयकुमार भाग राज लोधी, मुश्ताक खान, रामस्वरूप साहू, राहुल जैन, अनिल जोशी की दुकानें खुली होने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 2900 रुपए की वसूली की गई। एसडीएम श्री यादव ने इस दौरान दुकानदारों को हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि आगे से नियमों का पालन करें। इस मौके पर एसडीएम विजय यादव, नपा कर्मचारी अमित कुमार जैन, पटवारी लोकेंद्र शर्मा सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

0



Source link