16 IAS officers transferred amidst the possibility of a by-election date, two of these officers were in the by-election | उपचुनाव की तारीख तय होने की संभावनाओं के बीच 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला, इनमें से दो अधिकारियों के संभाग में थे उपचुनाव

16 IAS officers transferred amidst the possibility of a by-election date, two of these officers were in the by-election | उपचुनाव की तारीख तय होने की संभावनाओं के बीच 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला, इनमें से दो अधिकारियों के संभाग में थे उपचुनाव


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • 16 IAS Officers Transferred Amidst The Possibility Of A By election Date, Two Of These Officers Were In The By election

भोपाल12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

  • इसमें सागर और ग्वालियर संभाग के कमिश्नर भी शामिल हैं, जो इसी माह रिटायर होने वाले थे
  • जबलपुर कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी को भी हटाया, चौधरी भी सितंबर में रिटायर हो रहे हैं

उपचुनाव की तिथियों के ऐलान की संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें सागर और ग्वालियर संभाग के कमिश्नर भी शामिल हैं, जो इसी माह रिटायर होने वाले थे। इन दोनों संभागों में उपचुनाव है।

इसके साथ ही जबलपुर कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी को भी हटाया गया है। चौधरी भी सितंबर में ही रिटायर हो रहे हैं। विदेश में ट्रेनिंग से लौटीं षणमुख प्रिया मिश्रा और गणेश शंकर मिश्रा की भी पोस्टिंग कर दी गई है।

ट्रांसफर होने वाले अफसरों की सूची

  • सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव प्रतीक हजेला को आयुष का अतिरिक्त प्रभार।
  • गणेश शंकर मिश्रा के पदभार संभालने के बाद अमित राठौर संचालक, संस्थागत वित्त के प्रभार से मुक्त होंगे। इसी तरह षणमुख प्रिया मिश्रा के पद संभालने के बाद धनराजू एस भी कौशल विकास विभाग के जिम्मे से मुक्त होंगे।
  • आदिवासी विकास के अपर आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी को अजा वित्त विकास निगम के एमडी का प्रभार।

0



Source link