A lack of nutritional diet leads to hemoglobin deficiency | पोषण आहार सही नहीं होने से हीमोग्लोबिन की कमी आती है

A lack of nutritional diet leads to hemoglobin deficiency | पोषण आहार सही नहीं होने से हीमोग्लोबिन की कमी आती है


विदिशा19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत चौथे मंगलवार को किशोरी बालिकाओं के लिए लालिमा दिवस का आयोजन किया गया। शहर की विभिन्न आंगनबाड़ियों में आयोजित हुए इन कार्यक्रमों में किशोरी बालिकाओं के लिए स्वच्छता, पोषण का महत्व, हीमोग्लोबिन की कमी होने पर पोषक भोजन सहित आयरन टेबलेट्स फायदे के बारे में बताया गया। हीरापुरा में आंगनबाड़ी केंद्र में हुए कार्यक्रम में बालिकाओं और महिलाओं के लिए स्वच्छता और पोषण आहार के संबंध में जानकारी दी गई। युवराज क्लब सैक्टर में आंगनबाड़ी पर भी ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित किया।

0



Source link