ATM Robbery Attempt In Madhya Pradesh Bhopal; Three Accused Arrested from Chunabhatti | आयुर्वेदिक कॉलेज का एटीएम काटने का प्रयास करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े; सायरन बजने पर भागे थे, रासुका लगाया गया

ATM Robbery Attempt In Madhya Pradesh Bhopal; Three Accused Arrested from Chunabhatti | आयुर्वेदिक कॉलेज का एटीएम काटने का प्रयास करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े; सायरन बजने पर भागे थे, रासुका लगाया गया


भोपाल25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में एटीएम काटने का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को चूनाभट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें एक आरोपी जिला बदर है।

  • एटीएम काटने का प्लान का मास्टरमाइंड जिला बदर सावन दारू ने बनाया था, दर्जनभर थानों में केस
  • आर्थिक तंगी से बेहाल थे, रेकी करने के बाद 3 सितंबर को एटीएम में चोरी करने गए थे

राजधानी के पंडित खुशीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज के गेट पर लगे एसबीआई के एटीएम काटने का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को चूनाभट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एटीएम काटने की योजना बनाने वाला मास्टरमाइंड सावन दारू था, जो हबीबगंज थाने से जिला बदर किया जा चुका है। चूनाभट्टी पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थानों में दर्जनभर से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर रासुका के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, 3 सितंबर को मास्टरमाइंड सावन दारू ने अपने दो दोस्तों राजा बर्दल उर्फ बवंडर और विजय के साथ एटीएम काटने की योजना बनाई। तीनों आरोपियों ने दो दिन तक एटीएम की रैकी की और रात में मौके पर पहुंचे। यहां सीसीटीवी की स्क्रीन को ब्लैक कर दिया। इसके बाद एटीएम काटने लगे, तभी कॉलेज का सायरन बजा और आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। इसकी शिकायत अगले दिन आयुर्वेदिक कॉलेज प्रबंधन ने चूनाभट्टी पुलिस से की थी।

पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजा बर्दल उर्फ बवंडर (22) को बाइक समेत पकड़ लिया। राजा यूपी के महोबा जिले का रहने वाला है। वह यहां झुग्गी नंबर 105 सब्जी फॉर्म गुलाब नगर शाहपुरा में रहता है। इसके बाद पुलिस ने संबंधित ठिकानों पर छापामार कर सावन और विजय को गिरफ्तार कर लिया।

सावन दारू का परिवार झेल रहा था आर्थिक तंगी
पुलिस ने राजा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरे दोस्त सावन उर्फ सावन दारू का थाना हबीबगंज से जिला बदर पेश किया गया था, इसके बाद से सावन और उसके परिवार का पैसे की तंगी के कारण बुरा हाल था। इसलिए हम तीन लोगों ने एटीएम की रैकी करनी शुरू की। सावन दारू, मैं और विजय मिलकर 3 सितंबर की रात बाइक से मौके पर पहुंचे थे। वहां एटीएम के बाहर शटर का ताला काटकर चोरी करने की कोशिश की, लेकिन सायरन बजने के कारण भाग गए थे। आरोपी के बयान पर चूनाभट्टी पुलिस ने राज्य सुरक्षा 1990 अधिनियम (रासुका) के तहत आरोपियों पर केस दर्ज किया है।

0



Source link