- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- CISF Jawan Dies Due To Collision Of Dumper, Wife Gambhir; Accident Occurred While Returning From Kasturba Hospital
भोपाल20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- तबीयत खराब होने पर पत्नी के साथ एक्टिवा से गए थे अस्पताल
गोविंदपुरा इलाके में तीन दिन पहले डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए भेल यूनिट में पदस्थ सीआईएसएफ के जवान की सोमवार रात इलाज के दौरान में मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वे कस्तूरबा अस्पताल से एक्टिवा से पत्नी के साथ घर लौट रहे थे। घर से 200 मीटर पहले कॅरियर काॅलेज तिराहे पर उनकी गाड़ी को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पत्नी उछलकर दूर जा गिरी, जबकि जवान पहिए की चपेट में आ गया था। गोविंदपुरा पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
कमर के ऊपर…से निकल गया था डंपर का पहिया
गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक अकोला, (महाराष्ट्र) निवासी 36 वर्षीय अमनोरे रवि काशीनाथ सीआईएसएफ में जवान थे। इन दिनों उसकी पोस्टिंग भेल यूनिट में थी। वे सिक्युरिटी लाइन में पत्नी माधुरी व बेटे के साथ रहते थे। माधुरी भी सीआईएसएफ में कांस्टेबल हैैं। 19 सितंबर की रात अमनोरे की तबीयत खराब हुई तो वे पत्नी को साथ लेकर कस्तूरबा अस्पताल गए थे। रात 11.40 बजे घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार डंपर ने उनकी एक्टिवा में पीछे से टक्कर मार दी। इससे अमनोरे की कमर के ऊपर से डंपर का पहिया निकल गया। उनकी पत्नी उछलकर दूर गिरीं थीं।
0