रहटगांव18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पास के गांव नजरपुरा के एक बालक का शव खेत के कुएं में मिला। 16 वर्षीय अजय पिता अतुल झारखंडे का शव मंगलवार को कुएं से निकाला गया। पुलिस ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पीएम हाेने के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया। बालक सोमवार दोपहर से गुम था। बालक का परिवार छीरपुरा मार्ग स्थित खेत में बने मकान में रहता है। घर से करीब 300 मीटर दूर दूसरे के खेत में बने कुएं में बालक का शव मिला। थाना प्रभारी अनुराग लाल ने कहा कि मार्ग कायम कर मामले काे विवेचना में लिया है।
0