भोपाल19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू ने भी प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की डेंगू के चलते मौत हो गई। हालांकि, वे हमीदिया अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके थे। यह इस सीजन में डेंगू से किसी मरीज की मौत का पहला मामला है।
जानकारी के मुताबिक टीला जमालपुरा निवासी लक्ष्मी नारायण को 20 दिन पहले बुखार आने पर हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी डेंगू की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 17 सितंबर को परिजनों ने उनकी अस्पताल से छुट्टी करा ली थी। इसके बाद 20 सितंबर को बुजुर्ग की तबियत फिर से बिगड़ गई। परिजन उनको अस्पताल लेकर जाते, उससे पहले ही उनकी मौत हो गई।
बताया गया है कि बुजुर्ग को पिछले दिनों कोरोना का संक्रमण भी हुआ था। वे ब्रेन हेमरेज के भी शिकार हो चुके थे। मंगलवार को मलेरिया विभाग की टीम ने मृतक के घर और आसपास के इलाकों में दवा का छिड़काव भी किया है।
0