Gang rape of 14-year-old girl lying in the market, both accused arrested from Khategaon | बाजार से लाैट रही 14 साल की बालिका से गैंगरेप, दोनों आरोपी खातेगांव से गिरफ्तार

Gang rape of 14-year-old girl lying in the market, both accused arrested from Khategaon | बाजार से लाैट रही 14 साल की बालिका से गैंगरेप, दोनों आरोपी खातेगांव से गिरफ्तार


हरदा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • एक आराेपी सफाईकर्मी और दूसरा अंडे बेचता है, आज काेर्ट में पेश करेगी पुलिस

हंडिया में साेमवार दाेपहर काे निर्माणाधीन मकान में दाे आरोपियों ने 14 साल की बालिका से गैंगरेप किया। इसके बाद दाेनाें आराेपी फरार हाे गए। देर शाम पीड़िता ने मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जिला अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल कराया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता नाक की लौंग सुधरवाकर पैदल घर लाैट रही थी। रास्ते में आराेपी बाॅबी पिता प्रेमनारायण लाेट (20) पीड़िता का पकड़कर निर्माणाधीन मकान में ले गया। साथी अन्ना उर्फ निजामुद्दीन पिता शमसुद्दीन (20) दाेनाें ने गैंगरेप किया। पुलिस ने फरार हाे रहे दाेनाें आरोपियों काे मंगलवार दाेपहर काे खातेगांव बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। दाेनाें काे बुधवार काे काेर्ट में पेश किया जाएगा। हंडिया टीआई सीएस सरियाम ने बताया कि आराेपी बाॅबी पिता प्रेमनारायण सफाईकर्मी है। साथी अन्ना उर्फ निजामुद्दीन अंडे का ठेला लगाता है। 14 वर्षीय बालिका साेमवार काे दाेपहर करीब 3 बजे सुनार की दुकान पर नाक की लौंग सुधरवाने गई थी। पैदल घर वापस लाैट रही थी। आराेपी बाॅबी ने पीड़िता का अकेला पाकर उसे ट्रेलर के निर्माणाधीन मकान में जबरन खींच ले गया। साथी अन्ना भी पहुंच गया। दाेनाें ने उसके साथ रेप किया। पीड़िता दाेनाें से छूटकर घर पहुंची।

परिजनाें काे आपबीती सुनाई। इसके बाद देर रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया है। उसकी तबीयत ठीक है। हंडिया थाना प्रभारी ने बताया पुलिस की टीम ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप व पाेस्काे एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है। दाेनाें आरोपियों काे गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार काे काेर्ट में पेश किया जाएगा। घटना के 24 घंटे के भीतर अाराेपी गिरफ्तार हाे गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों काे 15 किमी दूर खातेगांव बस स्टैंड से पकड़ा
पुलिस की दाे टीमें लगातार आरोपियों काे पकड़ने के लिए रात भर दबिश देती रही। दाेनाें आरोपियों काे उनके घर पर ढूंढा, परिजनाें से पूछताछ की। रिश्तेदारों के घर भी पुलिस ने दबिश दी, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। पुलिस काे सुराग मिला कि आरोपियों काे इंदाैर की ओर जाते हुए देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने 15 किमी दूर देवास जिले के खातेगांव के बस स्टैंड से दाेनाें आरोपियों काे गिरफ्तार किया। दाेनाें आराेपी इंदाैर भागने की फिराक में थे।

गुर्जर बाेर्डिंग क्षेत्र में करंट लगने से व्यक्ति की माैत
गुर्जर बाेर्डिंग क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति की पानी की माेटर सुधारते समय करंट लगने से माैत हाे गई। पीएम कर शव परिजनाें काे साैंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि गुर्जर बाेर्डिंग गली नंबर 3 में रहने वाला राजेंद्र पिता लक्ष्मीनारायण (45) सुबह करीब 8 बजे महेंद्र ठाकुर के निर्माणाधीन मकान में लगी माेटर सुधार रहा था। इस दाैरान उसे करंट लग गया। लाेग उसे जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी माैत हाे गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

0



Source link