Indore Coronavirus (COVID) Cases Today Update | 451 People Found Infected as Corona Cases Increased To 20834 In Madhya Pradesh Indore City | डीएवीवी की कुलपति और उनके पति कोराेना पॉजिटिव, एक दिन में रिकॉर्ड 451 नए मामले मिले, 7 लोगों की मौत भी हुई

Indore Coronavirus (COVID) Cases Today Update | 451 People Found Infected as Corona Cases Increased To 20834 In Madhya Pradesh Indore City | डीएवीवी की कुलपति और उनके पति कोराेना पॉजिटिव, एक दिन में रिकॉर्ड 451 नए मामले मिले, 7 लोगों की मौत भी हुई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Coronavirus (COVID) Cases Today Update | 451 People Found Infected As Corona Cases Increased To 20834 In Madhya Pradesh Indore City

इंदौर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से 30 मरीज डिस्चार्ज हुए।

  • अब तक 20834 संक्रमित मरीजों में से 16364 मरीज ठीक हुए, 516 की मौत
  • सितंबर के 22 दिनों में 7584 संक्रमित मरीज मिले, जिनमें से 117 की मौत हुई

इंदौर में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. रेणु जैन भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इससे पहले उनके पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिले में मंगलवार रात में कोरोना रिपोर्ट में 451 नए मामले मिले, जबकि 7 लोगों की मौत भी हुई। इसे मिलाकर संक्रमितों की संख्या अब 20834 हो गई है, जबकि कुल मृतक 516 हो गए।

सोमवार काे 3 हजार 315 टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिसमें 2 हजार 859 निगेटिव मरीज मिले। सबसे ज्यादा परेशान करने वाला आंकड़ा लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों का है। जिले में अभी 3 हजार 954 एक्टिव मरीज हैं। जिले में अब तक 2 लाख 80 हजार 957 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। सितंबर के 22 दिनों में 7584 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 117 की मौत हुई है।

सुदामा नगर और उषा नगर में काेरोना ब्लास्ट
मंगलवार रात को सुदामा नगर, उषा नगर, विजय नगर और सुखलिया में एक बार फिर से कोरोना ब्लास्ट हुआ। इसके अलावा नेहरू नगर और मूसाखेड़ी में भी कोरोना ने वापसी की है। 451 नए 263 क्षेत्रों में मिले हैं। इनमें से छह क्षेत्र ऐसे रहे, जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है। सुखलिया में 12 नए संक्रमित मिले हैं। ये वीणा नगर, गाैरी नगर और दीनदयाल उपाध्याय नगर के रहने वाले हैं।

इसके अलावा विजय नगर में 10 संक्रमित पाए गए हैं। सुदामा नगर में 8 तो उषा नगर एक्टेंशन में 7 नए मरीज मिले हैं। द्रविड़ नगर और स्कीम नंबर -71 में भी 7 लोगों में लक्षण नजर आए हैं। गुमास्ता नगर में भी 7 में संक्रमण दिखाई दिया है। वहीं, मूसाखेड़ी में 7, गणनायक नगर में 6, नेहरू नगर, परस्पर नगर और स्कीम नंबर -78 में 5-5 मरीज मिले हैं। वहीं, राजनगर और बंगाली चौराहा क्षेत्र में 4-4 मरीजों में काेरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राजबाड़ा क्षेत्र में भी तीन में संक्रमण मिला है।

तारीख संक्रमित मौत
1 सितंबर 243 04
2 सितंबर 259 04
3 सितंबर 279 05
4 सितंबर 284 04
5 सितंबर 276 03
6 सितंबर 279 03
7 सितंबर 295 06
8 सितंबर 287 05
9 सितंबर 312 05
10 सितंबर 326 06
11 सितंबर 341 07
12 सितंबर 351 07
13 सितंबर 379 05
14 सितंबर 386 04
15 सितंबर 393 06
16 सितंबर 381 06
17 सितंबर 396 06
18 सितंबर 408 07
19 सितंबर 393 07
20 सितंबर 419 06
21 सितंबर 446 04
22 सितंबर 451 07

0



Source link