नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि धोनी ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरकर मोर्चे से अगुवाई नहीं की. गंभीर ने कहा कि किसी और कप्तान ने ऐसा किया होता तो उसकी काफी आलोचना होती लेकिन चूंकि वह धोनी हैं तो लोग इस बारे में बात भी नहीं कर रहे.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 CSK vs RR: तस्वीरों में देखिए मैच का पूरा हाल
धोनी ने अपने से पहले सैम कुरेन , ऋतुराज गायकवाड़ और केदार जाधव को भेजा. गंभीर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं हैरान था. एम एस धोनी 7वें नंबर पर. ऋतुराज गायकवाड़ और सैम कुरेन उनसे पहले. इसका क्या मतलब था. आपको तो मोर्चे से अगुवाई करनी चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘इससे मोर्चे से अगुवाई करना नहीं कहते. 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी. फाफ अकेले किला लड़ाता रहा. किसी और ने ये किया होता तो काफी आलोचना होगी. लेकिन चूंकि वह धोनी हैं तो लोग इस बारे में बात भी नहीं कर रहे.’
भारत के लिए 2003 से 2016 के बीच 58 टेस्ट और 147 वनडे खेल चुके गंभीर ने कहा, ‘जल्दी आउट होने में कोई बुराई नहीं है लेकिन कम से कम टीम को प्रेरित तो करना चाहिए. आखिरी ओवर में आपने क्या किया (3 गेंद में 3 छक्के). यही पहले किया होता तो नतीजा कुछ और होता.’
उन्होंने कहा, ‘शायद जीत की ललक ही नहीं थी. पहले 6 ओवर के बाद लग रहा था कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी है. एमएस आखिर तक टिककर टीम को मैच में लौटाने की कोशिश कर रहा था ताकि आने वाले मैचों में ऐसी पारियां खेल सके. आप एमएस धोनी के तीन छक्कों की बात कर सकते हैं लेकिन उनका क्या फायदा. वो तो उसके निजी रन थे.’
(इनपुट-भाषा)