Junior Engineer and Stenographer Exam notification will be released in October, this year there will be a total of 9 exams | अक्टूबर में जारी होगा जूनियर इंजीनियर और स्टेनोग्राफर परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस साल कुल 9 परीक्षाएं होंगी

Junior Engineer and Stenographer Exam notification will be released in October, this year there will be a total of 9 exams | अक्टूबर में जारी होगा जूनियर इंजीनियर और स्टेनोग्राफर परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस साल कुल 9 परीक्षाएं होंगी


  • Hindi News
  • Career
  • Junior Engineer And Stenographer Exam Notification Will Be Released In October, This Year There Will Be A Total Of 9 Exams

33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कर्मचारी चयन आयोग ( SSC) ने नया एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर में अक्टूबर, 2020 से लेकर अगस्त 2021 तक की परीक्षाओं का शेड्यूल बताया गया है। इसके मुताबिक, साल 2020 में ऐसी 9 परीक्षाएं आयोजित होनी हैं, जिनकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं अक्टूबर से दिसंबर से बीच चार नई परीक्षाओं का नोटिफिकेशन भी जारी होगा।

2020 में इन परीक्षाओं का नोटिफिकेशन आएगा

परीक्षा का नाम

नोटिफिकेशन की तारीख

जूनियर इंजीनियर

1 – 10- 2020

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी

10-10- 2020

सीएचएसएल

6- 11-2020

सीजीएल 2020

21- 12- 2020

मल्टी टास्किंग और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती 2021 में

मल्टी टास्किंग स्टाफ और कांस्टेबल ( जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती साल 2021 में होगी। मल्टी टास्किंग स्टाफ का नोटिफिकेशन 2 फरवरी, 2021 को जारी किया जाएगा। इसके पहले चरण की परीक्षा 1 से 20 जुलाई, 2021 में होगी। वहीं कांस्टेबल ( जनरल ड्यूटी) का नोटिफिकेशन 25 मार्च, 2021 को जारी किया जाएगा। और परीक्षा 22 से 25 अगस्त को होगी।

0



Source link