भोपाल42 मिनट पहले
राजधानी के गोविंदपुरा औद्योगिक एरिया में 15 दिन से ऑक्सीजन की सप्लाई बंद है, इससे यहां के उद्योगों का प्रोडक्शन कम हो गया है।
- प्रशासन को दी धमकी- अगर दो दिन में उद्योगों को ऑक्सीजन मिलना शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा
गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बैनर तले उद्योगों को ऑक्सीजन देने की मांग को लेकर बुधवार को व्यापारी सड़क पर उतर आए। उन्होंने गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के मुख्य गेट पर चक्का जाम कर दिया। उनका कहना है कि 15 दिन से उद्योगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है, इससे प्रोडक्शन में काफी असर पड़ा है। उद्यमियों ने प्रशासन को धमकी देते हुए कहा है कि अगर दो दिन में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं शुरू हुई तो वह उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रशासन के रवैया से गुस्साए उद्योगपतियों एवं कर्मचारियों ने चक्का जाम भी कर दिया था।
गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के सैकड़ों उद्यमी मुख्य गेट पर आकर प्रदर्शन करते नजर आए।
बुधवार को टोकन स्ट्राइक के दौरान उद्योग संचालकों एवं कर्मचारियों ने मेन गेट पर आकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने मास्क लगाया था और सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए प्रदर्शन किया। किसी तरह का हंगामा न हो, इसलिए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था। एसोसिएशन के सचिव मदन लाल गुर्जर का कहना है कि हमें पिछले 15 दिन से ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। इस कारण हमारे उद्योगों पर विपरीत असर पड़ रहा है। अभी हमने सांकेतिक हड़ताल की है। यदि प्रशासन ने 2 दिन में इसका निराकरण नहीं किया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और टूल डाउन हड़ताल की ओर चले जाएंगे।

उद्यमियों का कहना है कि अगर दो दिन में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।
15 दिनों से गोविंदपुरा की औद्योगिक इकाइयों को ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हुई
हमारे औद्योगिक क्षेत्र में हमारी इकाइयों को ऑक्सीजन गैस विगत 15 दिनों से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए हमारे यहां की टीम विगत 15 दिनों से कोशिश कर रही है। सचिव मदन लाल गुर्जर ने बताया कि हमने शिक्षा चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग से मिलकर 10 फीसदी ऑक्सीजन की सप्लाई औद्योगिक इकाइयों के लिए उपलब्ध कराने के लिए पत्र दिया था। इसके बाद भी अब तक हमारी इकाइयों को गैस नहीं मिल पा रही है। इससे हमारी इकाइयों का प्रोडक्शन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सारंग से मिले, आश्वासन मिला
गुर्जर ने बताया कि इससे पहले एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह के साथ जिया टीम द्वारा विधायक कृष्णा गौर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के साथ ही पीएस इंडस्ट्रीज संजय शुक्ला, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया से मिलकर चर्चा की है। उन्होंने हम हमें आश्वस्त किया था कि इसका जल्द ही कोई रास्ता निकालेंगे। जिससे कि ऑक्सीजन की सप्लाई उद्योगों को मिल सके, लेकिन हमें कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला हैl