Samson explained his fitness due to the great batting| said power is demanding this game and this generation| | सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की वजह अपनी फिटनेस को बताया, कहा पावर हिटिंग इस गेम और इस पीढ़ी की मांग

Samson explained his fitness due to the great batting| said power is demanding this game and this generation| | सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की वजह अपनी फिटनेस को बताया, कहा पावर हिटिंग इस गेम और इस पीढ़ी की मांग


​​​​​​​दुबई19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सैमसन ने कहा कि उन्होंने अपनी फिटनेस, डाइट और ट्रेनिंग पर बहुत काम किया।

  • पहले से ही सोच कर आए थे सैमसन कि हिट करके खेलूंगा
  • सैमसन ने 32 गेंद पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली

मंगलवार को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए आईपीएल-13 के चौथे मैच में, शानदार पारी खेलने वाले राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि, उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह, उनकी फिटनेस है।

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खो कर 216 रन बनाए, जवाब में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई बीस ओवरों में 200 रन बना सकी। राजस्थान को 216 के स्कोर तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका, संजू सैमसन और कप्तान स्टीव स्मिथ ने निभाई। सैमसन ने 32 गेंद पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और स्मिथ ने 47 गेंद पर 69 रन बनाए। स्मिथ और सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की।

पोस्ट मैच सेरेमनी में, मैच के हीरो रहे सैमसन ने कहा, “ अगर कोई भी गेंद मेरे दायरे में आई, तो मैंने उसे हिट किया, यही मेरा गेम प्लान था।”

सैमसन ने कहा कि, उन्होंने अपनी फिटनेस, डाइट और ट्रेनिंग पर बहुत काम किया। सैमसन ने कहा, “ मेरी ट्रेनिंग और फिटनेस की वजह से मैं ताकतवर हिट लगा पा रहा हूं। मुझे लगता है कि पावर हीटिंग इस गेम की मांग है, मेरे पास पांच महीने का समय था, जिसका मैंने सही इस्तेमाल किया और अपनी फिटनेस को मजबूत किया। “

मैच में बल्लेबाजी के अलावा, सैमसन ने विकेट कीपिंग करते हुए दो कैच भी पकड़े और दो बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया। राजस्थान के पास रॉबिन उथप्पा और जोस बटलर के तौर पर विकेट कीपिंग के दो और विकल्प भी हैं।

सैमसन ने बटलर और उथप्पा पर सवाल पूछे जाने पर कहा, “ सभी को विकेट कीपिंग करना अच्छा लगता है, किसी को भी मैदान में दौड़ना अच्छा नहीं लगता, लेकिन यह कोच पर निर्भर करता है कि वह किसको मौका देते हैं।”

0



Source link