Shiv Sena demands plate of allowance of 10 thousand to unemployed instead of plate-glass in collectorate | बेरोजगारों को 10 हजार का भत्ता देने की मांग शिवसेना ने कलेक्टोरेट में बजाए थाली-ग्लास

Shiv Sena demands plate of allowance of 10 thousand to unemployed instead of plate-glass in collectorate | बेरोजगारों को 10 हजार का भत्ता देने की मांग शिवसेना ने कलेक्टोरेट में बजाए थाली-ग्लास


विदिशा17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शिवसेना के कार्यकर्ता मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। इसके पहले शिव सेनिक थाली-ग्लास बजाते हुए रैली के रूप में निकले। कलेक्टोरेट पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने बर्तन बजाए। कलेक्टोरेट पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिला प्रभारी युवा सेना राहुल जोशी का कहना था कि बेरोजगार युवाओं, पत्रकार साथियों तथा अन्य छोटे व्यापारियों जिनका कोरोना काल में व्यवसाय ठप हो गया है, उन्हें हर महीने 10 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई। इन वर्गों के लोगों का रोजगार छिन गया है। इससे उनके सामने गंभीर बेरोजगारी संकट पैदा हो गया है।

0



Source link