कुंडेश्वर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अजाक्स छात्र संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सीएम के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। छात्रों की मांग है कि महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति संवर्ग के छात्रों को शासन की महत्वाकांक्षी योजना द्वारा गृह योजना आवासीय का जिले में छात्रों को लाभ से वंचित किया गया। छात्रों को अब तक शासन की महत्वाकांक्षी योजना छात्र ग्रह आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा शासन की योजनाओं को अनदेखा करते हुए छात्रों के द्वारा विभिन्न अवसर पर कॉलेज प्रशासन और आदिम जाति कल्याण विभाग को छात्र आवेदन कर चुके हैं, लेकिन उसमें अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे जिले के समस्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को गृह आवास के लाभ से वंचित रखा जा रहा है। छात्र-छात्राआो ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर गृह योजना आवास भत्ते का लाभ दिलाने की मांग की है। वहीं छात्रों ने कलेक्टर को 7 दिन का समय दिया है। अगर 7 दिन में आवास की राशि खाते में नहीं आती है, तो हम सब उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस दौरान अजाक्स छात्र संघ जिलाध्यक्ष महेश अहिरवार, एडवोकेट कमला अहिरवार, पृथ्वीराज आदिवासी सहित कई लोग शामिल थे।
0