- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- ‘We Did Not Ask For Too Much Money, We Also Have To Manage The Above’ Audio Of Sand Trader And Ranger’s Conversation Goes Viral
शहडोल5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- सीसीएफ ने दिए जांच के आदेश
रेत कारोबारी और अफसरों के गठजोड़ का एक मामला सामने आया है। इस बात को उजागर करता एक ऑडियो मंगलवार को वायरल हुआ। ऑडियो में गोहपारू की रेंजर पुष्पा सिंह और रेत कारोबारी कोरिया (छत्तीसगढ़) के नवाब के बीच बातचीत होना बताई जाती है। रेत कारोबारी और महिला रेंजर के बीच विक्रम नामक व्यक्ति के जरिए मोबाइल पर हो रही बातचीत में खुले तौर पर लेनदेन की बात हो रही है। कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह ने जांच करने काे कहा है।
विक्रम नामक व्यक्ति मोबाइल पर रेंजर से नवाब की बात कराता है। नवाब शुरुआत से ही रेत कारोबार को लेकर मैनेज करने की बात करता है। इस पर रेंंजर कहती हैं कि जहां पर उनका कारोबार चलता है, वहां पर उन्होंने पैर तक नहीं रखा। जब भी किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई की बात आती है तो समय रहते सूचित कर देते हैं। इस पर नवाब कहते हैं कि जब खदान चालू हुई थी तब भी आपके सहयोग की तारीफ हुई थी।
इस समय बड़ी परेशानी है, इसलिए थोड़ा कम्प्रोमाइज कर लें। इस पर महिला अफसर कहती हैं कि खदान हमारे एरिया में है तो तीन बार बोल चुके हैं। हमें ऊपर वालों को भी मैनेज करना होता है। आखिर में नवाब विक्रम को मैडम के कहे अनुसार सहयोग करने के लिए कह देता है और बातचीत समाप्त हो जाती है। जिला खनिज अधिकारी फरहत जहां के अनुसार दो दिन पहले रेंजर ने जो दो हाइवा पकड़े थे और टीपी की जांच के लिए दी थीं, उनकी जांच में छत्तीसगढ़ के कोरिया में नवाब को रेत भंडारण की परमीशन पाई गई थी।
ऑडियो फेक है, बदनाम करने की साजिश
वायरल ऑडियो फेक है। इसकी जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। यह मुझे बदनाम करने की साजिश है। मैंने बीते 8 महीनों में रेत के अवैध कारोबार पर कई कार्रवाईयां की हैं। यदि मैं मैनेज होती तो कार्रवाई क्यों करती?
– पुष्पा सिंह, रेंजर,गोहपारू
15 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी शहडोल के सीसीएफ, पी.के. वर्मा ने कहा कि शहडोल के एसडीओ को जांच करने व 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने कहा है। सत्यता सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई करेंगे।
0