Young man kidnapped for murder and ransom, accused arrested | हत्या और फिरौती के लिए युवक का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

Young man kidnapped for murder and ransom, accused arrested | हत्या और फिरौती के लिए युवक का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार


टीकमगढ़16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हत्या और फिरौती के उद्देश्य से दो आरोपियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था। जिसकी शिकायत पिता ने थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि हल्के यादव निवासी पठा ने एक लिखित आवेदन दिया था कि बेटे शत्रु उर्फ देवराज यादव का साैरभ उर्फ शिकारी जोशी एवं उसके साथ ही बंटी उर्फ हेमंत सिंह ठाकुर सहित एक अन्य युवक द्वारा फिरौती एवं हत्या करने के उद्देश्य से अपहरण कर लिया था। पुलिस ने पिता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर खोजबीन शुरूकर दी। अधिकारियों के निर्देशन में अपहृत को छुड़ाने टीम गठित की गई। पुलिस ने अपहत को छुड़ाकर आरोपी सौरभ जोशी बानपुर दरवाजा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी बंटी उर्फ हेमंत सिंह ठाकुर तालदरवाजा अभी फरार बना हुआ है।

0



Source link