मोदी सरकार ने स्वच्छ ईंधन वाले वाहनों को बढ़ावा देने के लिए उठाया नया कदम, जानिए क्या हुआ है बदलाव? | auto – News in Hindi

मोदी सरकार ने स्वच्छ ईंधन वाले वाहनों को बढ़ावा देने के लिए उठाया नया कदम, जानिए क्या हुआ है बदलाव? | auto – News in Hindi


मोदी सरकार ने स्वच्छ ईंधन वाले वाहनों को बढ़ावा देने के लिए उठाया नया कदम

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बुधवार को केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम 1989 में संशोधन करके हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स द्वारा चलने वाले मोटर वाहनों के सुरक्षा मूल्यांकन के मानकों को अधिसूचित कर दिया है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 24, 2020, 4:27 PM IST

नई दिल्ली. केंद्र सरकार (Central Government) ने स्वच्छ ईंधन (Clean Fuel) वाले वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हाइड्रोजन ईंधन सेल्स से संचालित वाहनों (Hydrogen fuel cell-based vehicles) के सुरक्षा मूल्यांकन मानकों को अधिसूचित कर दिया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बुधवार को केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम 1989 में संशोधन करके हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स द्वारा चलने वाले मोटर वाहनों के सुरक्षा मूल्यांकन के मानकों को अधिसूचित कर दिया है.

मंत्रालय ने कहा है कि यह अधिसूचना स्वच्छ ऊर्जा से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के लिए जारी की गयी है और इसके तहत नियमों में सुधार किया गया है. इस संबंध में सूचना देते हुए मंत्रालय ने बताया कि यह कदम देश में हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित वाहनों को बढ़ावा देने की सुविधा प्रदान करेगा और पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा के इस्तेमाल से वाहनों के प्रदूषण से पर्यावरण को होने वाले नुकसान में भी कमी करेगा. ऐसे वाहनों के निर्माता और आपूर्तिकर्ताओं के पास वाहन परीक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक उपलब्ध कराए गये हैं.





Source link