59 new positives were found in the ocean; The number of positive patients reached 2164 | सागर में 59 नए पॉजिटिव मिले; पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2164 पर पहुंचा

59 new positives were found in the ocean; The number of positive patients reached 2164 | सागर में 59 नए पॉजिटिव मिले; पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2164 पर पहुंचा


सागर15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सितंबर माह में संक्रमण की रफ्तार और तेज हो गई है बुधवार को कोरोना के 59 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2164 हो गया है। इनमें संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय के ऑपरेटर के अलावा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का कर्मचारी तथा केंद्रीय जेल सागर का विचाराधीन बंदी शामिल है इसके अलावा बीना के रेलकर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

रिपोर्ट के अनुसार स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के 39 वर्षीय कंप्यूटर ऑपरेटर तथा बीना के 25 वर्षीय रेलकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीएमसी के 30 वर्षीय कर्मचारी को भी कोरोना पॉजिटिव बताया गया है जानकारों के अनुसार इन सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान संक्रमण होने की संभावना है। जबकि केंद्रीय जेल में बंद 64 वर्षीय विचाराधीन बंदी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

59 नए पॉजिटिव मरीजों में 31 युवा वर्ग के हैं।इनकी उम्र 14 से 39 वर्ष है। जबकि एक 9 साल के बालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बाकी 27 मरीज 40 से 80 तथा इससे अधिक उम्र के हैं।

0



Source link