सारंगपुर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सरकारी दुकानों से गरीबों को मिलने वाले केरोसिन पर कालाबाजारी करने वालों ने अवैध कारोबार शुरू कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को भी मिल रही थी, लेकिन मंगलवार को पुलिस को मिली जानकारी के बाद शहर के किलागेट के पास स्थित मैदान में दबिश दी गई तो 23 हजार लीटर केरोसिन से भरा टैंकर पुलिस ने जब्त कर लिया। जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई में टैंकर सहित
पुलिस ने 11 लाख 60 हजार रुपए का मशुरका जब्त किया है। मंगलवार को सारंगपुर पुलिस को केरोसिन के कालाबाजारी के संबंध में सूचना मिली। पुलिस ने किला गेट के पास वाले मैदान में दबिश दी। जहां भूरू भाई की बाउंडरी के पास दीवार के किनारे पर लाल नीले रंग का एक टैंकर क्रमांक एमपी 09 केसी 3303 खड़ा मिला। इसके पास एक व्यक्ति खड़ा होकर नीले रंग के पाइप से टैंकर से ड्रम में केरोसीन निकाल रहा
था। वहीं पास में एक व्यक्ति और खड़ा था। पुलिस ने जैसे ही घेराबंदी की, तो उनमें से एक आदमी वहां से भाग गया, परंतु जो व्यक्ति टैंकर से ड्रमों में केरोसिन डाल रहा था टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रकाश पिता जयनारायण धनगर 31 साल निवासी ग्राम कचनारिया थाना देहात ब्यावरा राजगढ़ बताया।
सरकारी राशन की दुकान पर करना था सप्लाय-प्रकाश के अनुसार वह मुनीम नरेंद्र वैष्णव के साथ टैंकर में शासकीय राशन दुकान का केरोसिन लेकर आए थे। प्रकाश से मिट्टी का तेल बेचने का अनुज्ञापत्र आदेश का प्रारूप “ख” चाहा गया जो मिला। एक टैंकर कीमत करीबन 8 लाख रुपए सहित करीबन 1600 लीटर मिट्टी का तेल भी जब्त किया गया। इसके अलावा 4 लोहे के ड्रम जिसमें करीबन 700 लीटर मिट्टी का तेल भरा
हुआ था जब्त किया। मामले का एक आरोपी नरेंद्र वैष्णव निवासी नरसिंहगढ़ जो कि सेल्समैन व मुनीम का कार्य करता है फरार हो गया है।कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका-थाना प्रभारी थाना सारंगपुर हाकम सिंह पंवार व उनकी टीम के सहायक उप निरीक्षक जीपी पटेल, प्रधान आरक्षक जव सिंह परमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0