Band-Baja, Mare-Batti, Tents Everything, even after booking Corona’s guide line will decide the customs and policy | बैंड-बाजा, घोड़ी-बत्ती, टेंट सब कुछ बुकिंग के बाद भी कोरोना की गाइड लाइन तय करेगी रीति और नीति

Band-Baja, Mare-Batti, Tents Everything, even after booking Corona’s guide line will decide the customs and policy | बैंड-बाजा, घोड़ी-बत्ती, टेंट सब कुछ बुकिंग के बाद भी कोरोना की गाइड लाइन तय करेगी रीति और नीति


शुजालपुर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • टेंट, बैंड-बाजा केटर्स पर संकट, क्योंकि कम लोग होंगे शामिल, नवंबर -दिसंबर में विवाह के मुहूर्त

कोराना काल में अप्रैल और मई का सीजन पिटने के बाद वैवाहिक सीजन की शुरुआत देवउठनी एकादशी 25 नवंबर से होगी। नवंबर व दिसंबर में 6 दिन शादियों के मुहूर्त रहेंगे। शादी करने वालों ने अभी से बैंड-बाजा, घोड़ी, बत्ती और टेंट इस शर्त पर बुक करवाया कि सरकार की गाइडलाइन अनुसार शादी होगी। ज्यादातर शादी दिन व शाम 6 बजे तक होगी।

नवंबर-दिसंबर में होने वाली शादियों में कोरोना की स्थिति को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है इसलिए टेंट व कैटरर्स की बुकिंग कम हो रही है, जबकि घोड़ा और बैंड ज्यादातर लोग बुक करवा रहे हैं। नवंबर में 25, 29 को 30 तारीख तथा दिसंबर में 7, 9, 11 तारीख में मुहूर्त बताया जा रहा है। इसके बाद 20 अप्रैल 2021 तक मुहूर्त नहीं है, हालांकि फरवरी में 15, 16 को भी मुहूर्त है, लेकिन इसे अच्छा नहीं माना जा रहा है। 15 दिसंबर से 14 जनवरी 21 तक धनु संक्रांति के

कारण मुहूर्त नहीं है। इसके बाद 19 जनवरी से 11 फरवरी 21 तक गुरु अस्त होने से शादी नहीं होगी। 21 फरवरी से 12 अप्रैल तक सूर्य अस्त होने से शादी नहीं होगी। टेंट व्यवसाई सचिन जैन ने कहा कि लोगों ने शादी के मुहूर्त तो निकाल लिया, लेकिन कोरोना के डर से असमंजस की स्थिति में बुकिंग के लिए अभी कम लोग आ रहे है। ज्यादातर लोगों का कहना है कि अभी आप बुकिंग तो कर लो प्रशासन की गाइडलाइन अनुसार बैंड-बाजा व टेंट की व्यवस्था करेंगे। कोरोना से बचाव को देखते हुए कम से कम संख्या में लोगों को आमंत्रित करेंगे, ज्यादातर शादियों को घर, गांव में करने की प्लानिंग हो रही है।

कम खर्चे के लिए ज्यादातर आयोजन दिन में होंगे

कोरोना के चलते इस सीजन में ज्यादातर शादियां दिन में होंगी। फायदा यह है कि कम खर्च होगा और कार्यक्रम जल्दी हो जाएगा। शादी में मेहमानों की सीमित संख्या में कार्यक्रम को जल्दी करने की तैयारियां की जा रही है। ज्यादातर शादियां छोटे गार्डन, घर के आसपास के परिसर में होगी। बड़े परिसर व होटल की बुकिंग कम दाम पर हो रही है। होटल व परिसर वालों को कर्मचारियों का खर्चा निकालना मुश्किल हो गया है। बैंड व टेंट वालों का नुकसान- शादियों के कार्यक्रम दिन में होने में मेहमानों की सीमित संख्या की प्लानिंग होने के कारण टेंट व लाइट वालों का नुकसान हो रहा है। शादी के आयोजन रात में होने से टेंट-लाइट डेकोरेशन की बुकिंग कम हो रही

है। इस सीजन में करीब 500 शादियां होना है, लेकिन उसके हिसाब से अभी बुकिंग नहीं आ रही है।कैटरर्स को नहीं मिल रहा काम- कैटरर्स राकेश शर्मा ने कहा कि शादियों के सीजन में कैटरर्स को हर साल अच्छा काम मिलता था। नवंबर-दिसंबर में इस बार न के बराबर की बुकिंग अभी तक हुई है। शादियों में भी बर्थडे पार्टी की तरह

आर्डर आ रहे हैं। जो भी पार्टी बुकिंग के लिए आ रही है वह 5 सौ कम लोगों के भोजन की व्यवस्था की बात कर रहा है। इस कारण महामारी के डर से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों पर रोजी रोटी का संकट आ गया। घोड़ी की 10 से ज्यादा बुकिंग- घोड़ी उपलब्ध कराने वाले संतोष ने बताया कि नवंबर-दिसंबर में विवाह के लिए 12 से 15 इंक्वायरी आई है। शहर में घोड़ा-बग्गी बुकिंग करने वाले लोगों के पास लगभग आधा दर्जन ही बुकिंग अब तक हुई है।

0



Source link