जबलपुर19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राइट टाउन शक्ति अपार्टमेंट के एक मकान का ताला तोड़कर दो चोरों ने मशीन सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था। गृहस्वामी ने पड़ोसी के यहाँ लगा सीसीटीवी कैमरे से चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया। सूत्रों के अनुसार गौतम मढ़िया निवासी पवन दुबे बीती रात सवा 12 बजे के करीब एक युवक को पकड़कर थाने पहुँचे और बताया कि उसके बड़े भाई स्व. पंकज दुबे का शक्ति अपार्टमेंट में मकान से कीमती सामान चोरी हो गया था। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले गुप्ता जी का कैमरा देखा तो एक चोर को उन्होंने पहचान लिया वह दो दिन पूर्व उनके पास काम माँगने के लिए आया था। बीती रात तीन पत्ती चौराहे पर वह चोर उन्हें नजर आया और उसे पकड़कर थाने पहुँचा दिया। पुलिस ने आनंद उर्फ अन्नू लोधी से पूछताछ की जिसने रिजवान अंसारी के साथ चोरी करना कबूल किया। पी-4
0