सागर12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल से निकलने वाले कचरे को लेकर नगर निगम और अस्पताल प्रबंधन में सामांजस्य नहीं बैठ पा रहा है। यही वजह है कि अस्पताल के पीछे के हिस्से में कचरे का पहाड़ लगना शुरू हो गया है। करीब एक माह से न तो इसका निष्पादन अस्पताल प्रबंधन ने कराया है।
और न ही नगर निगम की कचरा गाड़ी इसे उठाने के लिए आ रही है। इस कचरे में मृत हुए मरीजों के ओढ़ने, पहनने के कपड़े, जूते-चप्पल अन्य सामग्री तथा उनको दिए गए भोजन के बाद प्लास्टिक की जूठी थालियां व बचा हुआ जूठा खाना है। जिस जगह यह कचरा इकट्ठा हो रहा है उसके बाजू में सामान्य मरीजों को बांटे जाने वाले भोजन की किचिन है।
0