सागर13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के शासकीय, अशासकीय, मान्यता, संबद्धता प्राप्त बीएड प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा सैद्धांतिक और व्यावहारिक परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन एवं अध्यापन अभ्यास विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने की अंतिम तिथि अब 28 सितंबर तथा ऑनलाइन अंकों की प्रविष्टि की तारीख 30 सितंबर तक बड़ा दी गई है।
गौरतलब है कि पहले डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की सैद्धांतिक और व्यावहारिक परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन एवं अध्यापन अभ्यास विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने की अंतिम तिथि 20 सितंबर एवं ऑनलाइन अंकों की प्रविष्टि करने की तारीख 22 सितंबर निर्धारित की गई थी।
0