- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Entering GST Deputy Commissioner Office, The Businessman Threw The Files, Ran To Kill Him With A Shoe
इंदौर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वाणिज्यिक कर विभाग में मंगलवार शाम जीएसटी डिप्टी कमिश्नर डीएस चौहान पर एक कारोबारी जूता लेकर मारने दौड़ पड़ा। टेबल पर रखी फाइलें फेंक दी और अभद्रता की। डिप्टी कमिश्नर ने कारोबारी निखिलेश जैन के खिलाफ संयोगितागंज थाने में केस दर्ज करा दिया। चौहान ने भास्कर को बताया कि निखिलेश की एटूजेड फर्म है, जिसके मार्च से अगस्त तक के रिटर्न अभी तक नहीं भरे गए हैं। इंस्पेक्टर और वाणिज्यिक कर अधिकारी ने कई बार उन्हें फोन कर रिटर्न भरने को कहा।
कारोबारी ने फोन पर भी अधिकारियों को कई बार अपशब्द कहे, इस पर विभाग ने नोटिस जारी कर दिया। इससे वह नाराज हो गया और मंगलवार शाम को चेतक चेंबर की छठी मंजिल पर मेरे चेंबर में घुसा। नोटिस को लेकर भला-बुरा कहा और फिर कागजात इधर-उधर फेंक दिए। चौहान ने एफआईआर में जातिसूचक शब्द कहे जाने की बात भी लिखी है। पुलिस ने कारोबारी पर शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के मामलों में केस दर्ज किया है।
0