Fake goods were sold in the name of branded company | ब्राॅन्डेड कंपनी के नाम पर बेच रहे थे नकली सामान

Fake goods were sold in the name of branded company | ब्राॅन्डेड कंपनी के नाम पर बेच रहे थे नकली सामान


भोपाल15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एमपी नगर पुलिस ने बुधवार को ज्योति कॉम्पलेक्स स्थित मोबाइल बाजार की सात दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर नकली प्रोडक्ट्स जब्त किए। दुकानदारों के खिलाफ कापी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक न्यू राज मोबाइल के ललित रिजवानी, स्मार्ट कलेक्शन मोबाइल के आशीष साहू, सिद्धी विनायक मोबाइल के सुनील शर्मा, अश्विन मोबाइल कार्नर के नीतेश मूलचंदानी, साईनाथ ट्रेडर्स के शोएब, हरदेव मोबाइल गैलरी के जीतू बाधवानी व न्यू शिवम मोबाइल के संचालक कपिल जेठानी के यहां एप्पल कंपनी से मिलती-जुलती एसेसरीज बेची जा रही है। कंपनी के अफसरों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।

आरओ के नकली फिल्टर जब्त…
केन्ट आरओ के नाम पर नकली फिल्टर बेचने वाले एक दुकानदार से 134 फिल्टर जब्त हुए हैं। इनकी कीमत 1.54 लाख बताई गई है। पुलिस के मुताबिक शिकायत मिली थी कि कटारा हिल्स स्थित लाइफ केयर सॉल्यूशन नाम से दुकान है, जहां पर नकली फिल्टर बेचे जा रहे हैं। दुकानदार कुम्हार मोहल्ला लहारपुर, कटारा हिल्स निवासी रूपेश चौधरी पर कापी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

0



Source link