FIVE Reasons of kkr lost against mumbai indians in ipl 2020 5th match | MI vs KKR: मुंबई की पलटन ने मेरी बाजी, जानिए केकेआर की हार के 5 बड़े कारण

FIVE Reasons of kkr lost against mumbai indians in ipl 2020 5th match | MI vs KKR: मुंबई की पलटन ने मेरी बाजी, जानिए केकेआर की हार के 5 बड़े कारण


अबू धाबी: मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच हुए आईपीएल सीजन 13 (IPL 13) के पांचवे मैच को  एम आई ने 49 रनों से अपने नाम कर लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 80 (54)  रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 20 ओवर में केकेआर को 196 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी और मैच को हार बैठी. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के 5 बड़े कारण. 

पहले गेंदबाजी का फैसला हुआ गलत साबित

केकेआर (Kolkata Knight Riders) के कप्तान दिनेश कार्तिक का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला गलत साबित हुआ. शुरुआत में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के क्विंटन डीकॉक का विकेट लेने बाद केकेआर के बॉलर्स पावरप्ले में एमआई के बल्लेबाजों के सामने वेबस नजर आए और पहले 6 ओवर में 59 रन लुटा दिए. 

पैट कमिंस की हुई जमकर धुलाई

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को इस आईपीएल के लिए 15.5 करोड़ की मोटी रकम खर्च करके खरीदा था. लेकिन आईपीएल 2020 के इस पांचवे मैच में कमिंस ने मुंबई इंडियंस (MI) के सामने जमकर रन लुटाए. उन्होंने अपने 3 ओवर में सबसे ज्यादा 49 रन दिए और इस दौरान कमिंस को कोई सफलता भी हासिल नहीं हुई. 

पावरप्ले में केकेआर की खराब शुरुआत

जब टीम 196 रनों के बड़े लक्ष्य को चेज कर रही होती है तो अमूनन शुरुआत से आक्रमक खेल दिखाते ही. लेकिन केकेआर (KKR) ने ऐसा नहीं किया और पावरप्ले के पहले 6 ओवर में टीम 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन ही बनाए. जबकि कोलकाता का खाता पारी की नौंवी गेंद पर खुला था. 

रनगति को तेजी नहीं दे पाए राणा-कार्तिक 

हालांकि केकेआर के लिए बीच के ओवरों में कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और मध्य क्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतिश राणा (Nitish Rana) ने टीम के मोर्चे को संभाला. लेकिन बड़े स्कोर का पीछा करते हुए दोनों ने उस तेज गति से रन नहीं बना, जिसकी कोलकाता नाइट राइडर्स को ज्यादा दरकार थी. यही कारण रहा जो टीम 20 ओवर में 150 रनों तक भी नहीं पहुंच पायी. 

नहीं चला रसेल और मोर्गन का बल्ला

कोलकाता नाइट राइडर्स के दो सबसे धांसू बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) और इयॉन मोर्गन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. ये दोनों बल्लेबाज मैच के 16वें ओवर में एम आई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. इस दौरान रसेल ने मात्र 11 रन बनाए. तो दूसरी ओर इयॉन मोर्गन (Eoin Morgan) के बल्ले से महज 16 रन निकले. ये वो सबसे बड़ी वजह रही, जिसकी बदौलत केकेआर को हार का सामना करना पड़ा. 





Source link