दुबई: आईपीएल सीजन 13 (IPL 13) के छठे मैच में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच थोड़ी देर में ही भिड़ंत शुरू होने वाली है. मालूम हो कि विराट कोहली की टीम आरसीबी इस आईपीएल सीजन में अपना पहला मैच जीत चुकी है. वहीं के एल राहुल की अगुवाई में पंजाब की टीम अपना पहला मैच हार चुकी है. इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरसीबी- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त, पडिकल, एरोन फिंच, जेशुआ फिलिप, वाशिंगटन सुंदर, एबी डी विलियर्स, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, नवदीप सैनी और डेल स्टेन.
किंग्स इलेवन पंजाब- के एल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करूण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉट्रेल.