[IPL 2020 KKR vs MI: Hardik Pandya slams Jasprit Bumrah for not diving to stop the ball, here’s how netizens reacted | IPL 2020: जसप्रीत बुमराह पर बौखलाए हार्दिक पांड्या, ट्विटर पर लोगों ने लिए मजे

[IPL 2020 KKR vs MI: Hardik Pandya slams Jasprit Bumrah for not diving to stop the ball, here’s how netizens reacted | IPL 2020: जसप्रीत बुमराह पर बौखलाए हार्दिक पांड्या, ट्विटर पर लोगों ने लिए मजे


आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) ने 195 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. पूरे  मैच के दौरान मुंबई की टीम केकेआर पर हावी रही. इस मुकाबले को तकरीबन एकतरफा कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. 

यह भी पढ़ें- IPL 2020 KKR vs MI: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच की पूरी कहानी

कोलकाता को 146 पर रोकने में रोहित की आर्मी ने काफी मेहनत की. मैच के दौरान कई बेहतरीन फील्डिंग का नजारा देखने को मिला. रनों को रोकने की कोशिश इतने पुरजोर तरीके से हो रही थी कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जसप्रीत बुमराह को लेकर बौखला गए, क्योंकि बुमराह गेंद को रोक नहीं पाए और बॉल 4 रन के लिए बाउंड्री पार चली गई

जब मुंबई इंडियंस के गेंदबाज किरोन पोलार्ड ने 12वें ओवर की पहली गेंद इयोन मोर्गन को फेंकी, तो मोर्गन ने बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में शॉट लगाया. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाथ बढ़ाकर गेंद रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. गेंद थर्ड मैन के क्षेत्र में गई, पांड्या ने गेंद रोकने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन वो भी ऐसा नहीं कर पाए. गेंद 4 रन के लिए बाउंड्री पार जा चुकी थी. इस पर पांड्या बौखला गए और बुमराह को देखकर चिल्लाए.

पांड्या की इस बौखलाहट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मजाक बनाए गए. आइए देखते हैं कुछ फनी मीम्स.

 





Source link