आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) ने 195 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. पूरे मैच के दौरान मुंबई की टीम केकेआर पर हावी रही. इस मुकाबले को तकरीबन एकतरफा कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 KKR vs MI: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच की पूरी कहानी
कोलकाता को 146 पर रोकने में रोहित की आर्मी ने काफी मेहनत की. मैच के दौरान कई बेहतरीन फील्डिंग का नजारा देखने को मिला. रनों को रोकने की कोशिश इतने पुरजोर तरीके से हो रही थी कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जसप्रीत बुमराह को लेकर बौखला गए, क्योंकि बुमराह गेंद को रोक नहीं पाए और बॉल 4 रन के लिए बाउंड्री पार चली गई
जब मुंबई इंडियंस के गेंदबाज किरोन पोलार्ड ने 12वें ओवर की पहली गेंद इयोन मोर्गन को फेंकी, तो मोर्गन ने बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में शॉट लगाया. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाथ बढ़ाकर गेंद रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. गेंद थर्ड मैन के क्षेत्र में गई, पांड्या ने गेंद रोकने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन वो भी ऐसा नहीं कर पाए. गेंद 4 रन के लिए बाउंड्री पार जा चुकी थी. इस पर पांड्या बौखला गए और बुमराह को देखकर चिल्लाए.
— faceplatter49 (@faceplatter49) September 23, 2020
पांड्या की इस बौखलाहट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मजाक बनाए गए. आइए देखते हैं कुछ फनी मीम्स.
#IPL2020 #HardikPandya Right Now : pic.twitter.com/XCTWih1f0Q
— Big Laughter (@BigLaughter1) September 23, 2020
Not the first time Hardik Pandya got hit wicket. The first one was on a coffee show. #MIvKKR
— Trendulkar (@Trendulkar) September 23, 2020