IPL 2020 KKR vs MI: Rohit Sharma Said It was all about how we executed our plans today | IPL 2020 KKR vs MI: रोहित शर्मा ने बताई मुंबई इंडियंस की जीत की असली वजह

IPL 2020 KKR vs MI: Rohit Sharma Said It was all about how we executed our plans today | IPL 2020 KKR vs MI: रोहित शर्मा ने बताई मुंबई इंडियंस की जीत की असली वजह


अबू धाबी: आईपीएल 2020 में बुधवार को अपनी जीत का खाता खोलने वाली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) ने कहा है कि टीम ने अपनी रणनीति को मैदान पर अच्छे से लागू किया इसलिए वो मैच जीतने में सफल रही. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे. कोलाकाता  नाइटराइडर्स के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को मुंबई के गेंदबाजों ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 146 रनों तक ही सीमित कर दिया.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 KKR vs MI: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच की पूरी कहानी

मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में रोहित ने कहा, ‘ये अपनी रणनीति को सही से लागू करने की बात है, जो हमने किया. हम मैच में हमेशा आगे थे, लेकिन यह लगातार यही करने की बात है.’ रोहित ने इस मैच मैच में 54 गेंदों पर 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 80 रनों की पारी खेली. इस पारी के लिए वो ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुने गए.

अपनी पारी को लेकर रोहित ने कहा, ‘6 महीने बिना क्रिकेट के काफी लंबा समय होता है. मैं विकेट पर कुछ समय बिताना चाहता था. ऐसा पहले मैच में नहीं कर सका, लेकिन खुश हूं कि आज कर सका. यहां लंबी पारी खेलना आसान नहीं है. मैं बस खड़ा होकर मारना चाहता था.’
(इनपुट-आईएएनएस)





Source link