गुना18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सितंबर में पहली बार एक ही दिन में सबसे ज्यादा देर तक बारिश हुई। बुधवार को 9 घंटे में रुक-रुक और बारिश होती रही। इस दौरान 5 सेमी बारिश दर्ज की गई। अगर हम बारिश के आंकड़े की बात करें तो अब औसत बारिश का आंकड़ा छूने में सिर्फ 25 फीसदी बारिश की और जरूरत है। जिले की आैसत बारिश 1050 मिमी है जिसमें से 750 मिमी बारिश हो चुकी है। इस दौरान तापमान भी 4 डिग्री गिरकर 30 पर आ गया। मौसम विभाग के मुताबिक इस सीजन का सबसे मजबूत सिस्टम अब बना है। अंचल में इसका असर अभी आगे भी रह सकता है।
3 दिन में ऐसे बदला मौसम
सोमवार को दिन का पारा 35 डिग्री पर था लेकिन सुबह की आर्द्रता 71 और शाम 51 फीसदी रहने से उमस कम रही। वहीं मंगलवार को तापमान में भले ही एक डिग्री की गिरावट आ गई हो लेकिन आर्द्रता 80 व 61 फीसदी रहने से उमस परेशान करती रही। उधर सोमवार रात को करीब साढ़े 11 बजे गरज-चमक के साथ अचानक तेज बारिश हुई। हालांकि यह मुश्किल से 10 मिनट के लिए ही हुई। इससे राहत मिलने की बजाए उमस और बढ़ गई। लेकिन बुधवार सुबह 8.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे के बीच बारिश ने राहत दी।
फसल : रबी सीजन की बोवनी में फायदा लेकिन अभी नुकसान
रबी सीजन में इस बारिश से फायदा होगा, क्योंकि इससे जमीन में नमी बनी रहेगी। अगले माह से रबी बोवनी का काम शुरु हो जाएगा लेकिन अभी फिलहाल नुकसान की स्थिति है। क्योंकि किसान की सोयाबीन की फसल कट रही है।
0