तिलावद6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ग्राम पोचानेर में बुधवार को ग्राम पंचायत पर महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। ग्रामीणों को शासन की योजना का कार्य शासन की निर्धारित मूल्य पर अब गांव में ही मिल सकेगा व शहर नहीं जाना होगा।राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम के पंचायत भवन पर कामन सर्विस सेंटर महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र को शुरू किया
गया। डिजिटल इंडिया महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र पर फ्री में पीएम दिशा कोर्स होगा और आय-जाति-मूलनिवासी प्रणाम पत्र सहित किसान फसल बीमा, किसान पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, वोटर कार्ड, पेनकार्ड सम्बन्धी आवेदन कार्य हो सकेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में सीएससी संचालक अशोक कलमोदीया, कालापीपल ब्लॉक इंचार्ज ओमबाबू चंद्रवंशी, सरपंच धनसिंह परमार, सचिव गोविंदसिंह वर्मा आदि उपस्थित थे।
0