Minor ate poison, died during treatment | नाबालिग ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

Minor ate poison, died during treatment | नाबालिग ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत


छतरपुर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नौगांव थाना क्षेत्र के झीझन गांव की 17 वर्षीय नाबालिग ने मंगलवार की देर रात अज्ञात कारणों के चलते घर पर रखी ज़हरीली दवा खा ली। दवा खाने से बीमार युवती को परिजनों ने इलाज के लिए महोबा रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। हालत अधिक गंभीर हाेने के कारण बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि झीझन गांव की रानी पिता गोपाल रैकवार उम्र 17 वर्ष ने मंगलवार की देर रात अज्ञात कारणों के चलते घर पर रखी जहरीली दवा खा ली। दवा खाने से बीमार युवती को परिजनों ने नौगांव अस्पताल पहुंचाया। यहां पर हालत में सुधार न होने पर ड्यूटी डॉक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे महोबा रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। पर शरीर में अधिक जहर फैल जाने के कारण बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। युवती की मौत के बाद जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पीएम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया।

0



Source link