मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मीडिया से बात करते हुये.
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने मास्क नहीं पहनने पर अपनी गलती मान ली है. उन्होंने कहा है कि अब वह मास्क पहनेंगे और लोगों से भी मास्क पहनने की अपील की है.
- News18Hindi
- Last Updated:
September 24, 2020, 11:10 AM IST
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को प्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित शहर इंदौर में पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों का उद्घाटन किया था. उस दौरान गृहमंत्री ने मास्क नहीं लगाया था. रविन्द्र नाट्यगृह में एक कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री ने मीडिया से बातचीत की. इसी बीच एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि आपने मास्क क्यों नहीं लगाया?. इस पर उन्होंने बेहद चौंकाने वाला गैर जिम्मेदाराना जबाब दिया था. मिश्रा ने कहा था कि ‘यहां ऐसा क्या है? मैं किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं लगाता’.
My statement over wearing a mask appears to be a violation of law. It wasn’t in line with sentiment of the PM. I accept my mistake and express regret. I’ll wear mask. I also appeal to everyone to wear mask & observe social distancing: MP Home Minister Narottam Mishra (File photo) https://t.co/Lr7nerQdwt pic.twitter.com/crOoLIRkTh
— ANI (@ANI) September 24, 2020
उपचुनाव प्रचार के लिए प्रियंका गांधी आएंगी MP, पीतांबरा पीठ में दर्शन के बाद शुरू होगा दौरा चार घंटे में कई कार्यक्रमों में हुये थे शामिल
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कल इंदौर में करीब चार घंटे रहे. इस बीच वो कई कार्यकर्मों में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री के संपर्क में सैकड़ों लोग भी आए. बता दें कि मिश्रा ने कई सारे कार्यकर्मों में शिरकत की थी.
क्यों हुआ गलती का अहसास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से लड़ाई के लिए सभी देशवासियों से मास्क लगाने की अपील कर चुके हैं. उन्होंने जनता और अपने नेताओं से इसका सख्ती से पालने कराने के लिए कहा था. इसके बाद भी मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम में मास्क नहीं लगाया था, लेकिन बाद में उनको पीएम मोदी की अपील का अहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने अपनी गलती मानी.