MP: गृह मंत्री ने मानी गलती, बोले- मास्‍क न पहनना कानून का उल्‍लंघन, PM मोदी की भवनाओं के भी खिलाफ | bhopal – News in Hindi

MP: गृह मंत्री ने मानी गलती, बोले- मास्‍क न पहनना कानून का उल्‍लंघन, PM मोदी की भवनाओं के भी खिलाफ | bhopal – News in Hindi


मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मीडिया से बात करते हुये.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने मास्क नहीं पहनने पर अपनी गलती मान ली है. उन्होंने कहा है कि अब वह मास्क पहनेंगे और लोगों से भी मास्क पहनने की अपील की है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    September 24, 2020, 11:10 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने अपने मास्क नहीं लगाने वाले बयान पर अपनी गलती मान ली है. मिश्रा ने कहा कि मास्क (Mask) ना पहनना कानून का उल्लंघन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की भावनाओं का अपमान है. उन्होंने कहा कि मुझसे गलती हुई है. आगे मैं हमेशा मास्क पहनूंगा साथ ही सभी लोगों से मास्क पहनने की अपील करता हूं.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को प्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित शहर इंदौर में पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों का उद्घाटन किया था. उस दौरान गृहमंत्री ने मास्क नहीं लगाया था. रविन्द्र नाट्यगृह में एक कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री ने मीडिया से बातचीत की. इसी बीच एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि आपने मास्क क्यों नहीं लगाया?. इस पर उन्होंने बेहद चौंकाने वाला गैर जिम्मेदाराना जबाब दिया था. मिश्रा ने कहा था कि ‘यहां ऐसा क्या है? मैं किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं लगाता’.

उपचुनाव प्रचार के लिए प्रियंका गांधी आएंगी MP, पीतांबरा पीठ में दर्शन के बाद शुरू होगा दौरा चार घंटे में कई कार्यक्रमों में हुये थे शामिल
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कल इंदौर में करीब चार घंटे रहे. इस बीच वो कई कार्यकर्मों में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री के संपर्क में सैकड़ों लोग भी आए. बता दें कि मिश्रा ने कई सारे कार्यकर्मों में शिरकत की थी.

क्यों हुआ गलती का अहसास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से लड़ाई के लिए सभी देशवासियों से मास्क लगाने की अपील कर चुके हैं. उन्होंने जनता और अपने नेताओं से इसका सख्ती से पालने कराने के लिए कहा था. इसके बाद भी मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम में मास्क नहीं लगाया था, लेकिन बाद में उनको पीएम मोदी की अपील का अहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने अपनी गलती मानी.





Source link