Sluggish action, caught 8 cattle a day | सुस्त कार्रवाई, दिनभर में 8 मवेशी पकड़े

Sluggish action, caught 8 cattle a day | सुस्त कार्रवाई, दिनभर में 8 मवेशी पकड़े


सागर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर द्वारा शहर में व्यवसायिक पशुपालन पर प्रतिबंध लगने के बाद भी नगर निगम कार्रवाई को लेकर ढीला रवैया अपनाए हुए हैं। आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए लगे अमले ने बुधवार को गोपालगंज और शिवाजी नगर वार्ड से केवल 8 आवारा मवेशियों को पकड़कर दयोदय गौसेवा केंद्र छोड़ा। जबकि इतने मवेशी तो शहर की सड़कों पर एक ही स्थान पर बैठे मिल जाते हैं। इसी तरह मंगलवार को 7 पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की गई थी।

यानी दो दिन में निगम की टीम केवल 15 आवारा पशु ही ढूंढ सकी है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि टीम जब सड़कों पर खुलेआम बैठे आवारा मवेशियों को ही ढूंढने में दिनभर बिता रही है, तो शहर में चल रहीं डेयरियों पर कार्रवाई कब होगी। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार का कहना था कि कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है। एक-दो दिन के भीतर ही वे डेयरियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेंगे।

नगर निगम क्षेत्र के अलावा कैंट और मकरोनिया में भी 100 से अधिक डेयरियां संचालित हो रही हैं। कैंट में कई स्थानों पर सुअर के बाड़े भी हैं। लेकिन कलेक्टर के आदेश के बाद भी यहां के प्रशासनिक अधिकारी सोए हुए हैं। अब तक यहां न तो आवारा मवेशियों को पकड़ने की शुरुआत हुई।

0



Source link