- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Sudama Thali Will Be Available In Medical From Today, The Members Of The Committee Will Go To The Wards From 7 To 8 Am And Meet Family Members And Cut A Slip Of Rs 5.
जबलपुर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए 5 रुपए में सुदामा थाली की शुरूआत गुरुवार से हो रही है। संघवी सेवा समिति के सचिव डॉ. मुकेश जायसवाल ने बताया कि थाली में चार रोटी, चावल, दाल, सब्जी दी जाएगी। इस सेवा का प्रारंभ स्वामी अखिलेश्वरानंद, संभागीय आयुक्त महेशचंद्र चौधरी, डीन डॉ. प्रदीप कसार की उपस्थिति में किया जाएगा।
समिति के सदस्य सुबह 7 से 8 बजे वार्डों में जाकर परिजनों से मिलकर 5 रुपए की पर्ची काटेंगे, उक्त पर्ची के हिसाब से ही खाना बनेगा। समिति परिजनों को एक रुपए में कम्बल-गद्दा भी उपलब्ध कराती है। इस अवसर पर संजय पालीवाल, मयूर संघवी आदि उपस्थित थे।
0