जबलपुर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वर्षाकाल में मच्छरों के प्रकोप के कारण उत्पन्न होने वाली डेंगू, मलेरिया अौर चिकिनगुनिया जैसी बीमािरयों को फैलने से रोकने के िलए नगर िनगम ने 3 दलों का गठन िकया है। ये दल सार्वजनिक संस्थान, शासकीय संस्थान एवं प्राइवेट संस्थानों, अस्पतालों, खाली प्लाॅटों आदि का निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगे। जहाँ भी मच्छरों के लार्वा पाए जाएँगे, गंदगी मिलेगी तो तत्काल ही जुर्माना लगाया जाएगा। नगर िनगम कमिश्नर अनूप कुमार िसंह ने बताया िक हर दल के प्रभारी प्रतिदिन अपने अधिनस्थ सदस्यों के साथ कार्यवाही करेंगे तथा कार्यवाही का प्रतिवेदन स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से निगमायुक्त के समक्ष प्रस्तुत करेंगें।
0