The CMO broke down a bit of the road, the material itself was crumbling; Contractor’s payment stopped | सीएमओ ने सड़क का थोड़ा सा हिस्सा तुड़वाया, मटेरियल हाथ से ही टूट रहा; ठेकेदार का पेमेंट रोका

The CMO broke down a bit of the road, the material itself was crumbling; Contractor’s payment stopped | सीएमओ ने सड़क का थोड़ा सा हिस्सा तुड़वाया, मटेरियल हाथ से ही टूट रहा; ठेकेदार का पेमेंट रोका


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • The CMO Broke Down A Bit Of The Road, The Material Itself Was Crumbling; Contractor’s Payment Stopped

सागर11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सागर | स्थानीय निवासी सड़क के मटेरियल का हाल दिखाता।

मकरोनिया में हाल में ही किए गए निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। एक ऐसी ही सड़क के निर्माण को लेकर पिछले दिनों रहवासियों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद नगर पालिका सीएमओ विश्वनाथ सिंह वहां बाइक से जा पहुंचे। उन्होंने रहवासियों से चर्चा की। तभी एक रहवासी ने हथौड़े से सड़क के साइड वाले मटेरियल को निकाल लिया। वह हाथ से ही टूट रहा था। वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद भागीरथ पटेल सब्जी वाले के साथ नपा सीएमओ सिंह रहवासियों से मिलने के लिए पहुंचे थे।

रहवासियों की समस्या थी कि दो महीने पहले ही यह सड़क तैयार की गई थी, जो अभी से ही खराब होने लगी हैं। यहां घटिया मटेरियल उपयोग किया गया है। इस सड़क का निर्माण 9 लाख रुपए की लागत से किया गया है। जिसका 4 लाख रुपए का भुगतान भी ठेकेदार को किया जा चुका है। सड़क में घटिया मटेरियल को देखते हुए सीएमओ सिंह ने तुरंत ही ठेकेदार की बकाया राशि रोकने के निर्देश दे दिए हैं।

0



Source link