Three youths escaped leaving the car when the villagers chased the peasants hunting | मोर का शिकार करते देख ग्रामीणों ने पीछा किया तो तीन युवक कार छोड़कर हुए फरार

Three youths escaped leaving the car when the villagers chased the peasants hunting | मोर का शिकार करते देख ग्रामीणों ने पीछा किया तो तीन युवक कार छोड़कर हुए फरार


शुजालपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • वन्य प्राणियों का शिकार करने वालों का बड़ा केंद्र बन रहा शुजालपुर क्षेत्र

ग्राम ऊचावद के रतनपुरा इलाके में बुधवार को गन से मोर का शिकार करने के दौरान ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर तीन युवक अपनी कार छोड़कर फरार हो गए। वन विभाग ने मोर का पोस्टमार्टम कराकर अज्ञात युवकों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

रतनपुरा निवासी दिनेश ने बताया बिना नंबर प्लेट की कार से तीन युवक मोर का शिकार करने आए और उन्होंने गन से फायर कर मोर को मार दिया। गन चलने से हुई आवाज से पहले सोचा कि किसी वाहन का टायर फूटा होगा, लेकिन जब नीम के पेड़ के पास भैरू महाराज के ओटले के समीप मोर को घायल अवस्था में गिरते देखा और शोर मचाया की मोर को मार दिया तो तीनों युवक भागने लगे। ग्रामीण चंदर सिंह ने

बताया वह घास लेकर आ रहे थे तभी उन्होंने भी गोली चलने की आवाज सुनी और मोर को घायल अवस्था में देखकर डायल हंड्रेड डायल को सूचना दी। ग्रामीणों के अनुसार तीनों युवक कार से भागने लगे तभी कुछ ग्रामीणों ने बाइक से उनका पीछा करना शुरू कर दिया। युवकों ने तेज गति से कार भगाते हुए फुलेन मार्ग पर डाल दी और बीच में आने वाले कच्चे मार्ग पर कार फंसने पर तीनों युवक कार को वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए। सूचना पर अकोदिया पुलिस थाना के

डायल हंड्रेड का बल पहुंचा और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के हरीश सक्सेना ने अकोदिया में मृत मोर का पोस्टमार्टम कराया। उन्होंने बताया कि मृत पक्षी के शरीर से कोई बुलेट नहीं निकली। आरोपियों की कार में नंबर प्लेट अंदर रखी हुई थी, जिस पर नंबर एमएच 46 एडी 4403 लिखा हुआ है। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर कार को जब्त करने के साथ ही मामले की जांच अब वन विभाग कर रहा है।

मोर-हिरण के शिकार का हब बना शुजालपुर -शुजालपुर अनुभाग के आस-पास के गांव में मोर व हिरण की बहुत बड़ी संख्या होने से बाहर के लोग व शिकारी ग्रामीण इलाकों में जाकर पूर्व में भी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। 2 वर्ष पूर्व भी शुजालपुर के समीप हिरण का शिकार कर मृत हिरण को अपने साथ ले जाते हुए आरोपियों को ग्रामीणों ने घेरा था, जिसके आरोपी बाद में भाग गए थे।

0



Source link