उज्जैन के बड़नगर इलाके में बदनावर रोड पर स्वास्तिक होटल के पास बड़ा हादसा हो गया. बड़नगर से गुजरात जा रही आयशर गाड़ी और बदनावर से बड़नगर की और आ रहे टैम्पो ट्रैक्स में बुरी तरह भिड़ंत हो गयी. भिड़ंत इतनी ज़बरदस्त थी कि ट्रैक्स गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरा क्षतिग्रस्त हो गया. उसमें 16 लोग सवार थे जो उज्जैन में दशाकर्म करके लौट रहे थे. आमने सामने की टक्कर में ट्रैक्स के ड्राइवर और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आयशर का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. आयशर में 25 मजदूर सवार थे जो मजदूरी के लिए गुजरात जा रहे थे. घटना के बाद सभी घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
टैम्पो ट्रैक्स में सवार लोग
1 दिलीप पटेल, मनावर2 कैलाश पटेल, मनावर
3. रमेश पटेल, मनावर
4 मोतीलाल पंवार,मनावर
5. रूपाली पटेल, मनावर
6 मेघा पटेल, मनावर
7. मोनु पटेल,मनावर
8.निकिता राठौर मनावर
9. मनीषा, मनावर
10 विजय, मनावर
11. दीपु पटेल, मनावर
12. सतीश परिहार,मनावर
13. भावना परिहार, मनावर
14.पीयूष राठौर मनावर
15 नेहा हम्मड, मनावर
आयशर गाड़ी में घायल मजदूर
1 . जावेद अहमद
2 आकाश रावत