टीकमगढ़19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पलेरा थाना पुलिस ने तीन दिन पूर्व पकड़े एक युवक को न्यायालय में पेश नहीं किया है। जिसको लेकर परिजनों ने एसडीओपी से शिकायत की है। मामले को गंभीरता से लेकर एसडीओपी ने पलेरा थाना प्रभारी को 160 का नोटिस जारी किया है। दअसल पलेरा के छिदारी के रहने वाले भागीरथ विश्वकर्मा को पलेरा थाना पुलिस द्वारा 21 सितंबर को पकड़ लिया गया था। परिजनों का कहना है कि भागीरथ अपने खेत पर फसल की कटाई कर रहे थे। तभी पुलिस उनको पकड़कर ले गई थी। जब परिजन पलेरा थाना गए तो उन्हें थाने से भगा दिया और 24 सितंबर तक नहीं छोड़ा गया। जिसको लेकर परिजन जतारा एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया के पास पहुंचे। जहां परिजनों ने समस्या सुनाकर कहा कि पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर न्यायालय में पेश करना होता है, लेकिन नहीं किया गया। तुरंत ही एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया ने युवक छुड़वाया। इसके बाद पलेरा थाना प्रभारी को धारा 160 का नोटिस जारी कर कार्यालय में उपस्थित होने के आदेश दिए है।
0