- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Morena
- Amidst Speculation About Going To Congress And BSP, CM Scindia Arrives At Rustam Singh’s House, Discussion … To Convince Ruths
मुरैना16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वीडी शर्मा के घर पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद गुफ्तगू करते सीएम, सिंधिया व शर्मा।
- रुस्तम सिंह से बोले शिवराज- मुरैना विस तुम्हारे हवाले, राकेश से सिंधिया बोले-जैसे घर का खाना खिलाया है, वैसे ही पार्टी को घर में जिताना
उपचुनावों को लेकर भाजपा हाईकमान पूरी तरह से अलर्ट है। मुरैना विधानसभा से पूर्वमंत्री रुस्तम सिंह की कांग्रेस में जाने की अटकलें क्या शुरू हुई सीएम शिवराज सिंह चौहान व ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी गोटियां बैठानी शुरू कर दीं। यह नजारा 10 व 12 सितंबर को दिमनी, अंबाह तथा मुरैना की सभाओं में दिखा। जब खुद मंच से सीएम शिवराज सिंह ने पूर्वमंत्री रुस्तम सिंह के विकास कार्यों की मंच से सराहना की। मामला यहीं तक नहीं थमा। गुरुवार को जब सीएम शिवराज व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के पिता स्व. अमरसिंह डंडौतिया के निवास पर शोक व्यक्त करने आए तो वे साथ-साथ पूर्वमंत्री रुस्तम सिंह के बानमोर स्थित निवास पर डिनर करने भी पहुंच गए।
इस दौरान सीएम शिवराज जहां पूर्वमंत्री रुस्तम सिंह को साधते दिखे। वहीं सिंधिया ने उनके बेटे राकेश सिंह को युवा एवं उत्साही कहा। रोचक मामला यह रहा कि रुस्तम सिंह से शिवराज ने कहा कि अब मुरैना विस आपको ही संभालनी है, इसका सीधा मतलब यह था कि जीत भाजपा की होनी चाहिए। वहीं सिंधिया ने रुस्तम सिंह के बेटे राकेश से कहा कि-जिस तरह आपने हमारे स्वागत ने पूरा भोजन घर का बनवाया है, उसी तरह पार्टी को घर में जितना है। कुल मिलाकर सीएम व सिंधिया के इस दौरे के बाद रुस्तम सिंह व उनके बेटे कांग्रेस व बसपा में जाने की अटकलों पर विराम लग गया।
प्रदेशाध्यक्ष शर्मा के पिता के नाम पर सुरजनपुर में खुलेगा पीएचसी
सीएम शिवराज सिंह चौहान शाम 6 बजे जयोतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के गांव सुरजनपुर पहुंंचे। यहां दोनों नेताओं ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पिता स्व. अमरसिंह डंडौतिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और घोषणा की कि समाज के प्रति सदैव समर्पित रहे स्व. अमरसिंह डंडौतिया के नाम पर ग्राम सुरजनपुर में एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर भी खोला जाएगा। ताकि आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को इलाज के अंबाह, सिहोनियां या मुरैना न जाना पड़े। इस अवसर पर उनके साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, उमाशंकर गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद थे।
हरिओम शर्मा, भाजपा नेता गांगिल के यहां व्यक्त की शोक संवेदना
मुरैना आगमन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान व ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक हरिओम शर्मा की दादी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके एमएस रोड स्थित निवास पर भी पहुंचे। इससे पूर्व दोनों नेता भाजपा के कर्मठ पदाधिकारी रहे किशन गांगिल के निवास पर भी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंंचे।