इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी बच्ची को लेकर जाते सीसीटीवी में कैद हुआ था।
- आरोपी को कोर्ट में पेश किया, साक्ष्य जुटाने के साथ अहम गवाहों के भी दर्ज किए बयान
- नाबालिग की मौत में जल्द चालान पेश करेगी पुलिस, फांसी देने की होगी अपील
नाबालिग के सिर, जबड़े और कनपटी में आठ मेजर फ्रैक्चर थे, जिससे ज्यादा खून बह गया और वह होश में नहीं आ पाई। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। उधर, घटना के अगले दिन जब आरोपी से सख्ती की गई तो वह माफी मांगने लगा। वह रातभर रोता रहा। बोला- गलती हो गई। इस मामले में पुलिस जल्द ही चालान पेश करेगी। न्यायालय में आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने की अपील भी की जाएगी।
शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। भंवरकुआं टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के अनुसार, पुलिस एक घर के अलावा आसपास के और भी सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है। आरोपी ने हवालात में कबूला कि उसके मन में अचानक गलत विचार आए। फिर वह सीधे नाबालिग के घर के पास पहुंचा। वह ऊपर बैठी थी। उसे इशारा कर बुलाया। इसके पहले उसके घर के तीन-चार राउंड काटे। जब वह दूसरी मंजिल पर पहुंची तो आरोपी खुद उसे लेने पहुंच गया। उसके बाद थोड़ी देर घुमाया और खंडहर में ले गया। फिर रोने लगा। बोला- बहुत बड़ी गलती हो गई। वहीं तोड़फोड़ की आशंका में आरोपी के घर के पास भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।