डबरा20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बिजली कंपनी द्वारा शुक्रवार को 132 केवी विद्युत उपकेंद्र पर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। बिजली कंपनी के जेई कमलेश दहलवार ने बताया कि मेंटेनेंस का काम सुबह 8 से 9.30 बजे तक किया जाएगा, जिससे इस दौरान इस सबस्टेशन से जुड़े 11 केवी मगरौरा, डबरा गांव, पिछोर तिराहा, खेड़ी, लक्ष्मी कॉलोनी, सूर्य नगर फीडरों से बिजली की सप्लाई बंद रखी जाएगी। इस कारण से इन फीडरों से जुड़े शहर के बल्ला का डेरा, लक्ष्मी कॉलोनी, ग्वालियर रोड, पिछोर तिराहा, डबरा गांव, भितरवार रोड, जवाहर गंज सहित अन्य कई क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।