Government is doing everything possible to deal with corona infection: Avoidance | कोरोना संक्रमण से निपटने में सरकार कर रही हर संभव प्रयास: परिहार

Government is doing everything possible to deal with corona infection: Avoidance | कोरोना संक्रमण से निपटने में सरकार कर रही हर संभव प्रयास: परिहार


सेंवढ़ा24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • 127 हितग्राहियों को वितरित हुए 12 लाख 70 हजार, अधिकारियों ने किया स्वागत

कोविड- 19 की परिस्थिति से निपटने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए विभिन्न शासकीय योजनाओं में लोगों को राहत दी जा रही है। ऐसे वक्त सभी राजनैतिक दल के लोगों को दलगत भावना से ऊपर उठ कर पात्र लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने में मदद करनी चाहिए। किसी भी योजना के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं है, यह प्रक्रिया लगातार चलेगी। इसलिए पात्र लोगों को संयम रखना होगा तथा नियमों का पालन करते हुए आवेदन करना होगा। जिला पंचायत सदस्य आलोक सिंह परिहार ने यह बात जनपद पंचायत सभागार में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।

इस अवसर पर 127 चयनित हितग्राहियों को 12 लाख 70 हजार की राशि के स्वीकृति पत्रों एवं सांकेतिक चेक दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष किरण बांकेबिहारी शर्मा ने सभी चयनित हितग्राहियों को बधाई दी। राशि का सदुपयोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए करने का आव्हान किया। कार्यक्रम को सेंवढ़ा एसडीएम अनुराग निगवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीलाल कुशवाह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवकुश सिंह गुर्जर ने संबोधित किया।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह चौहान, किसान नेता सीपी शर्मा, भाजपा नेत्री उषा निरंजन, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुल्तान खां, अंजूश्याम किशोर शर्मा, जंगबहादुर गौर, रमाशंकर पाठक, गजेंद्र सिंह जाटव, जंगबहादुर सिहं गौर आदि मौजूद रहे। अंत में एनआरएलएम की ओर से राहुल सेन ने स्ट्रीट वेंडर योजना से जुड़ी जानकारी लोगों को दी। कार्यक्रम का संचालन कपिल तिवारी ने एवं आभार प्रदर्शन सीईओ ओएन गुप्ता द्वारा किया गया।

0



Source link